Virat Kohli and Rohit Sharma makes a terrific duo together. This duo has made team India win several times. Recently both of them made good score in partnership with each other. They made 230 runs in partnership. After their inning skipper Virat Kohli along with ODI vice captain Rohit Sharma held press conference and talked about their innings and partnership. What they both said is really interesting. Don't miss their funny talks, watch this video and know what this partners on ground spoke up on their performance.
तीसरे वन डे में टीम इंडिया की जीत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. अब इस मैच के बाद इन दोनों का इंटरव्यू सामने आया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथी बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है. तीसरे वनडे में दोनों ने शिखर धवन के आउट होने के बाद 230 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में ज़बरदस्त कोशिश की. विराट ने रोहित से पूछा कि हम मैच में हम अच्छा करने का प्रयास करते हैं, लेकिन हो नहीं पाता और जब ऐसा कुछ होता है तो मज़ा आ जाता है. उन दोनों खिलाड़ियों ने आपस में क्या बातचीत की, जानें इस वीडियो में.